“कुछ लोगों को परेशानी है कि मतदान के दिन मोदी ने आतंकियों को मारा”-
लोकसभा के छठे चरण के लिए आज मतदान जारी है तो वहीं आखिरी चरण के लिए प्रचार भी चल रहा है | कुशीनगर में रविवार को विजय संकल्प रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि केंद्र में एक बार फिर मोदी सरकार बन रही है | उन्होंने कहा पांचवें चरण के बाद विरोधी चारों खाने चित हो चुके हैं | देश मजबूत, निर्णायक और ईमानदार सरकार के लिए वोट दे रहा है | प्रधानमंत्री ने इसके साथ ही कहा, “आतंक के खिलाफ जो सीधी लड़ाई हम लड़ रहे हैं, उसके लिए देश वोट दे रहा है | भारत को दहलाने वाले आज डर-डरकर जीने को मजबूर हैं, इसलिए देश हमें वोट दे रहा है | आज दुनिया में जो भारत की गूंज सुनाई दे रही है, देश उसके लिए भारतीय जनता पार्टी को और मोदी को वोट दे रहा है | पाकिस्तान के आतंकियों को घर में घुसकर मारने की नीति के लिए देश कमल खिला रहा है | राम का नाम लेने वालों को जेल में डालने वालों को सजा मिले इसलिए देश कमल के निशान को वोट दे रहा है | 23 मई को एक बार फिर मोदी सरकार आ रही है|”
पीएम बोले कि कश्मीर में कुछ आतंकियों को सेना ने मार गिराया, कुछ लोगों को परेशानी है कि मतदान के दिन मोदी ने आतंकियों को मारा | उन्होंने कहा कि मेरे लिए एक-एक वोट जरूरी है। जीत सामने देखकर ये समय आराम करने का नहीं है | वो बम-बंदूक लेकर सामने खड़े हैं, क्या वहां हमारे जवान चुनाव आयोग से अनुमति लेने जाएं कि मैं इसको गोली मारूं या नहीं ? अच्छा है कि कश्मीर में जब से हम आए हैं, हर दूसरे-तीसरे दिन सफाई होती रहती है, ये सफाई अभियान मेरा काम है भाई | इस जीत को भव्य और दिव्य बनाना है | ये समय जीत को ऐतिहासिक बनाने का है | ताकि महमिलावट करने वालों की परेशानी बढ़ जाए |”