इस वजह से वर्ल्ड कप से बाहर हो सकता है भारत का ये विस्फोटक बल्लेबाज
30 मई से इंग्लैंड में क्रिकेट वर्ल्ड कप का आगाज़ होने वाला है | सभी टीमों ने अपनी अपनी टीम घोषित कर दी है। भारतीय टीम भी वर्ल्ड कप के लिए तैयार है, लेकिन वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम को एक बहुत बड़ा झटका लग सकता है। भारतीय टीम के विस्फोटक बल्लेबाज केदार जाधव को आईपीएल मैच के दौरान चोट लग गयी है | चोट इतनी बड़ी है कि शायद वो आने वाले आईपीएल मैच भी न खेल पाएं |
केदार जाधव चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते हैं | धोनी की कप्तानी में इस बल्लेबाज़ ने अपनी बल्लेबाजी में काफी सुधार किया जिसकी वजह से उनको वर्ल्ड कप में चुना गया | किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मुकाबले में फील्डिंग के दौरान केदार जाधव के कंधे में चोट लग गई थी, जिसके बाद वह मैदान से बाहर चले गए थे | मैच खत्म होने के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने ये दुखद जानकारी दी कि जाधव आईपीएल से बाहर हो सकते हैं | माना जा रहा है कि जाधव की चोट गंभीर है और उनका वर्ल्ड कप में खेलना भी मुश्किल है | ऐसे में सबसे बड़ा सवाल ये है कि अगर केदार जाधव नही खेलते हैं तो उनकी जगह टीम में किसको चुना जायेगा?
केदार जाधव टीम इंडिया के लिए निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हैं और अपनी आतिशी पारी के लिए जाने जाते हैं | उनकी जगह टीम में शायद ऋषभ पंत को खिलाया जा सकता हैं क्योकि पंत ने इस आईपीएल में भी कमाल का प्रदर्शन किया है। वे अच्छे फॉर्म में भी हैं | ऋषभ पंत ने दिल्ली के लिए 36.45 के औसत से 401 रन बनाए हैं। उनके नाम 3 अर्धशतक भी हैं | इस वजह से ऋषभ पंत सबसे बड़ा विकल्प हो सकते हैं। अगर क्रिकेट दिग्गजों की माने तो जब वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का सिलेक्शन नहीं हुआ था, उस समय तक मिडिल आर्डर के लिए सबसे ज्यादा समर्थन अम्बाती रायडू को मिला था। लेकिन उनके मौजूदा फॉर्म को देखते हुए उन्हें टीम में नहीं चुना गया | रायडू का आईपीएल मे अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा है, लेकिन अंतर्राष्ट्रीय मुकाबलों की बात करें तो अम्बाती रायडू ही एकमात्र ऐसे प्लेयर हैं जिन्होंने मिडिल आर्डर में भारतीय टीम के लिए सबसे अच्छी परफॉरमेंस दी है | अहम बात है कि ऋषभ पंत , दिनेश कार्तिक और मनीष पांडे को भी भारतीय टीम में मिडिल आर्डर के लिए टेस्ट किया गया था लेकिन इनमें सबसे अच्छा प्रदर्शन और बैटिंग एवरेज रायडू का ही रहा था |
फिलहाल केदार जाधव के प्रशंसक यही दुआ कर रहे हैं कि वे जल्दी से ठीक हो जाएं ताकि वर्ल्ड कप में अपनी बल्लेबाजी का कमाल दिखा सकें |