आखिर चुनाव है भाई :
कांग्रेस में शामिल होने वाले शत्रुघ्न सिन्हा ने बड़ा बयान दिया है..उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री हो तो अखिलेश यादव या मायावती जैसा हो.. जिनके अंदर काबिलियत और गुण हैं…काम करने की तत्परता है..उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव में बहुत क्षमता है..वे यहीं नहीं रुके..अखिलेश यादव की तारीफों के पुल बांधते हुए उन्होंने कहा कि वे युवा शक्ति का प्रतीक हैं. उन्होंने बहुत बढ़िया काम किया है. मैं उन्हें सिर्फ उत्तर प्रदेश के भविष्य नहीं बल्कि कभी-कभी तो देश के भविष्य के रूप में भी देखता हूं..प्राइममिनिस्ट्रियल कैंडिडेट के रूप में देखता हूं….