रोहित शर्मा और विराट कोहली के साथ खेल चुके इस क्रिकेटर की मैच फिक्सिंग में हुई गिरफ्तारी
कर्नाटक प्रीमियर लीग में स्पॉट फिक्सिंग को लेकर आए दिन चौंका देने वाले खुलासे हो रहे हैं। अब तक एक टीम के मालिक, कोच और बल्लेबाज को इसके बेंगलौर क्राइम ब्रांच में गिरफ्तार किया था। इस लीग में स्पॉट फिक्सिंग में एक और बड़ा नाम सामने आ रहा है। पुलिस ने फिक्सिंग को लेकर दो और क्रिकेटर्स को गिरफ्तार किया है। जिसमें से एक क्रिकेटर तो आईपीएल में विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और रोहित शर्मा की अगुआई वाली मुंबई इंडियंस टीम का भी हिस्सा रह चुका है।
33 साल के सी गौतम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उनके साथ ही बहरार काजी भी पुलिस कि गिरफ्त में आ चुके हैं। काजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का भी हिस्सा रह चुके हैं। उन पर केपीएल के इस सीजन के खिताबी मुकाबल में धीमी बल्लेबाजी के लिए 20 लाख रुपये लेने का आरोप लगा है।