रेलवे की तरफ से जनता को बड़ा सौगात,छोटे रूटों पर ट्रेन चलाने का फैसला
देश में एक तरफ जहां कोरोना वायरस के बढ़ते मामले सामने आ रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ रेल एक बार फिर पटरी पर आने को तैयार है. बीते एक साल में कोरोना महामारी के चलते सबसे ज्यादा नुकसान रेलवे का हुआ है. इसी बीच आज रेल मंत्रालय से बड़ी ख़बर आई है. ट्रेन पूरी सतर्कता बरते हुए कुछ रूटों पर चलने को तैयार है. साथ ही यात्रियों को सुगम यात्रा उपलब्ध कराने की हरसंभव कोशिश में जुटी है.
रेलवे की ओर से अब छोटे रूटों पर यात्रियों को रेल सुविधा देने के साथ-साथ स्पेशल ट्रेनों का संचालन करने का फैसला किया है. यात्रियों को इन ट्रेनों में सफर करने के दौरान कोविड-19 को लेकर जारी गाइडलाइंस का अनुपालन भी करना अनिवार्य होगा. वहीं, एक ट्रेन के संचालन समय में बदलाव करने का फैसला भी किया है.
उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता के मुताबिक गाडी संख्या 04858, चूरू-सीकर प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा 10 अप्रैल से आगामी आदेशों तक चूरू से 18.15 बजे रवाना होकर 20.15 बजे सीकर पहुंचेगी.
कौन सी ट्रेने कब चलेगी, जानिए पूरी जानकारी :
इसी प्रकार गाडी संख्या 04857, सीकर-चूरू प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा 11अप्रैल से आगामी आदेशों तक सीकर से 07.35 बजे रवाना होकर 09.35 बजे चूरू पहुंचेगी.
गाडी संख्या 04873, रतनगढ-सरदारशहर प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा 11 अप्रैल से आगामी आदेशों तक रतनगढ से 16.20 बजे रवाना होकर 17.35 बजे सरदारशहर पहुंचेगी.
इसी प्रकार गाडी संख्या 04874, सरदारशहर-रतनगढ प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा 11 अप्रैल से आगामी आदेशों तक सरदारशहर से 17.45 बजे रवाना होकर 18.55 बजे रतनगढ पहुंचेगी.
गाडी संख्या 04856, रतनगढ-बीकानेर प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा 11 अप्रैल से आगामी आदेशों तक रतनगढ से 19.10 बजे रवाना होकर 22.00 बजे बीकानेर पहुंचेगी.
इसी प्रकार गाडी संख्या 04855, बीकानेर-रतनगढ प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा 12 अप्रैल से आगामी आदेशों तक बीकानेर से 04.35 बजे रवाना होकर 07.35 बजे रतनगढ पहुंचेगी.
गाडी संख्या 04869, रतनगढ-सरदारशहर प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा 12 अप्रैल से आगामी आदेशों तक रतनगढ से 09.00 बजे रवाना होकर 10.15 बजे सरदारशहर पहुंचेगी.
इसी प्रकार गाडी संख्या 04870, सरदारशहर-रतनगढ प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा 12 अप्रैल से आगामी आदेशों तक सरदारशहर से 10.35 बजे रवाना होकर 11.45 बजे रतनगढ पहुंचेगी.
गाडी संख्या 04871, रतनगढ-सरदारशहर प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा 12 अप्रैल से आगामी आदेशों तक रतनगढ से 13.05 बजे रवाना होकर 14.20 बजे सरदारशहर पहुंचेगी.
इसी प्रकार गाडी संख्या 04872, सरदारशहर -रतनगढ प्रतिदिन स्पेषल रेलसेवा 12 अप्रैल से आगामी आदेशों तक सरदारशहर से 14.40 बजे रवाना होकर 15.50 बजे रतनगढ पहुंचेेगी.
गाडी संख्या 04875, जोधपुर-भीलडी प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा 10 अप्रैल से आगामी आदेशों तक जोधपुर से 06.35 बजे रवाना होकर 13.45 बजे भीलडी पहुंचेगी.
इसी प्रकार गाडी संख्या 04876, भीलडी-जोधपुर प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा दिनांक 10.04.21 से आगामी आदेशों तक भीलडी से 14.35 बजे रवाना होकर 21.55 बजे जोधपुर पहुंचेगी.
गाडी संख्या 04841, जोधपुर-बाडमेर प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा 10 अप्रैल से आगामी आदेशों तक जोधपुर से 22.45 बजे रवाना होकर अगले दिन 03.30 बजे बाडमेर पहुंचेगी.
इसी प्रकार गाडी संख्या 04842, बाडमेर-जोधपुर प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा 11 अप्रैल से आगामी आदेशों तक बाडमेर से 00.20 बजे रवाना होकर 05.15 बजे जोधपुर पहुंचेगी.
इसके अलावा गाडी संख्या 04850, चूरू-रतनगढ स्पेशल रेलसेवा समय-सारणी में 11 अप्रैल से परिवर्तन किया जा रहा है. यह रेलसेवा चूरू से 13.50 बजे रवाना होकर 15.00 बजे रतनगढ पहुंचेगी.
हालांकि रेल सुविधा चालू होने से संक्रमण का खतरा और बढ़ सकता है. लेकिन उम्मीद है रेल मंत्रालय ने सभी चीजों पर विचार करने के बाद ही ये फैसला लिया होगा.