मेरे रंग में रंगने वाली:
चुनाव का मौसम चल रहा है और इस मौसम में सब रँगे हुए है तो ऐसे में फ़िल्मी स्टार भी पीछे नहीं है..इस मौसम में फ़िल्मी सितारे भी चुटकी लेते नजर आये…..
ट्विंकल खन्ना ने इस तस्वीर को शेयर कर लिखा: “जब आप अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के समर्थक हों, लेकिन आपके पास मंकी कैप ना हो. मैं कसम खाती हूं मैंने इसे ऐसा करने के लिए नहीं कहा.” ट्विंकल खन्ना ने इस तरह इस तस्वीर के माध्यम से अरविंद केजरीवाल पर चुटकी ली है….उनका इस ट्वीट पर लोगों के खूब रिएक्शन आ रहे हैं….