फिर गच्चा खा गए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप। उनकी इंग्लिश पर जमकर लगे ठहाके।

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर अपने ट्वीट को लेकर हंसी का पात्र बन गए हैं | डोनाल्ड ट्रंप को लोग सोशल मीडिया पर कई बार ट्रोल कर चुके हैं और इस बार भी ट्रंप का सोशल मीडिया पर खूब मज़ाक बनाया गया | श्रीलंका में हुए बम विस्फोटों में 13 करोड़ 80 लाख लोगों के मरने की बात कहने वाले ट्रंप गलत स्पेलिंग लिखने के कारण हंसी का पात्र बन गए थे |
ट्रंप ने ट्वीट किया, ‘राष्ट्रपति के रूप में मुझे मिली जबरदस्त सफलता, शायद इतिहास के किसी भी राष्ट्रपति को अब तक नही मिली होगी। सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था और सबसे सफल पहले दो वर्षों के कार्यकाल सहित कई उपलब्धियों के बावजूद उन्होंने मेरे राष्ट्रपति कार्यकाल के दो वर्ष चुरा (स्टोलन) लिए जो कभी वापस नहीं आएंगे”| ट्रंप ने ट्वीट में अंग्रेजी शब्द के ‘स्टोलन’ की स्पेलिंग में दो ‘एल’ लगा दिए थे, जिसका अर्थ मसालों तथा सूखे या कैंडिड फ्रूट की एक फ्रूट ब्रेड होता है| ट्रम्प ने बाद में अपनी गलती सुधार ली लेकिन तब तक विश्वभर में उनका दो एल वाला ‘स्टोलन’ शब्द मशहूर हो चुका था |