पंचायत चुनाव के पहले दिन टूटा करोना संक्रमण के मरीजों का रिकॉर्ड
यूपी में करोना की दूसरी लहर लगभग बेकाबू हो चुकी है। हर दिन नया रिकॉर्ड बन रहा है। 24 घंटे में 22439 नए संक्रमित सामने आए हैं। देश में कोरोना के एक्टिव केस के मामले में उत्तर प्रदेश अब दूसरे नम्बर पर है। महाराष्ट्र के बाद उत्तर प्रदेश में लगातार केस बढ़ते ही जा रहे हैं। सूबे में कल बुधवार को जहां 24 घंटे में 20510 नए संक्रमित मिले थे, वहीं आज गुरुवार को इनकी संख्या में 1926 का इजाफा हो गया है। पिछले 24 घंटे में 114 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। कोरोना से अब तक 9480 लोगों की जान जा चुकी है।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने आज बृहस्पतिवार को बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण के 22439 नए मामले सामने आए हैं। यह एक दिन में राज्य में सामने आया सबसे बड़ा आंकड़ा है। वहीं दूसरी तरफ चिकित्सा विशेषज्ञों का कहना है आ रही रफ्तार लगातार करोना की बनी रही तो स्थिति और भी भयावह होने वाली है।