दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का सनसनीखेज आरोप
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर बेहद सनसनीखेज़ आरोप लगाया है। मनीष सिसोदिया के मुताबिक बीजेपी उनके 7 विधायक खरीदने की जोड़तोड़ में है। बीजेपी इस पाला बदल की खातिर हर विधायक को 10 करोड़ रुपए आफर कर रही है |
डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को आम आदमी पार्टी के विधायकों की खरीद फरोख्त के बजाय मुद्दों पर चुनाव लड़ना चाहिए | सिसोदिया ने पीएम मोदी के बंगाल में दिए भाषण को लेकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री को ये शोभा नहीं देता कि वे तृणमूल कांग्रेस के विधायकों को खरीदने की बात कहें। उन्हें शर्म आनी चाहिए|
मनीष सिसोदिया के मुताबिक उनके विधायक उन्हें सभी जानकारियां दे रहे हैं और वह इसके खिलाफ सख्त कदम उठाएंगे। हालांकि वे 7 विधायक कौन हैं, इसका ज़िक्र सिसोदिया ने नहीं किया |
इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी के पश्चिम बंगाल की चुनावी रैली में दिए एक बयान ने खासा विवाद खड़ा कर दिया था। मोदी ने कहा था कि 23 मई को नतीजे आते ही ममता दीदी के 40 विधायक पाला बदलकर उनके साथ आ जाएंगे। ये सभी उनके सम्पर्क में हैं।
विपक्ष ने इस बयान पर बेहद आक्रामक रुख अख्तियार करते हुए चुनाव आयोग से कार्यवाही करने की मांग की थी।