दादरी में ईवीएम के बेहद पुख्ता इंतजाम, सीसीटीवी से निगरानी
हरियाणा के बाढड़ा और चरखी दादरी जिले की विधानसभा की ईवीएम मशीनें सुरक्षा के तीन घेरों में रखी गई हैं। परिंदा भी पर नहीं मारे, ऐसे सुरक्षा के चाक-चौबंध किए गए हैं। प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा दिन-रात सीसीटीवी (CCTV) कैमरों की निगरानी की जा रही है।
24 अक्तूबर को होने वाली मतगणना के लिए किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। दादरी और बाढड़ा की मतगणना के लिए 14-14 मेज लगाई गई हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी और डीसी धर्मवीर सिंह ने अधिकारियों और कर्मचारियों को मतगणना कार्य सुचारू रूप से संपन्न करवाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं।
रखी गई ईवीएम मशीनों के स्ट्रांग रूमों का निरीक्षण किया और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए आवश्यक निर्देश जारी किए। उपायुक्त धर्मवीर सिंह ने बताया कि दादरी और बाढड़ा विधानसभा क्षेत्र की मतगणना जनता कॉलेज और जेडीकेडी स्कूल में शुरू करवाई जाएगी।