जैसे मैं करती हूँ….ये तस्वीर कुछ यूं ही बोलती है….
मैं तुझसे ही छुप-छुप कर
तेरी आँखें पढ़ती हूँ
कौन तुझे यूं प्यार करेगा?
जैसे मैं करती हूँ….ये तस्वीर कुछ यूं ही बोलती है….
20 अप्रैल 2007 को अभिषेक बच्चन ने ऐश्वर्या से शादी की थी। शादी के 12 साल बाद भी किस बात पर ऐश्वर्या और अभिषेक के बीच बहस होती है….ऐसा ऐश ने अभी एक इंटरव्यू के दौरान कहा था….लेकिन वो सिर्फ एक तंज था..ऐश और अभिषेक की शादीशुदा जोड़ी बॉलवुड में काफी चर्चित है….
ऐश्वर्या और अभिषेक की शादी की भी काफी चर्चा रही। सबसे पहले ऐश्वर्या की कुंडली में मांगलिक दोष का मामला सामने आया और उनकी शादी एक पेड़ से करवाई गई। इसके बाद ऐश्वर्या-अभिषेक के कपड़ों से लेकर शादी में बुलाए गए मेहमानों की लिस्ट तक मीडिया में छाई रहीं….
खैर चर्चा होती भी क्यूँ न बच्चन की शादी थी भाई….
हम सबकी तरफ से इस शादीशुदा जोड़ी को बहुत सारी शुभकामनाएं….