छत्तीसगढ़ :24 घंटों में कोरोना के 2736 नए मामले सामने आए वहीं 28 लोगों की मौत
रायपुर। छत्तीसगढ़ में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों के बीच कुल संक्रमितों का आंकड़ा 90 हजार के पार पहुंच गया है। साथ ही मौतों के मामलों में काफी इजाफा हो गया है। पिछले 24 घंटों में जहां 2736 नए मामले सामने आए हैं और 28 लोगों की मौत हो गई है।
इस प्रकार प्रदेश में कुल मौतों का आंकड़ा भी 700 के पार चला गया है। हालांकि इस इस बीच राहत यह है संक्रमण के मामलों में थोड़ी कमी आई है और रोजाना डिस्चार्ज होने वालों की संख्या भी बढ़ी है। पिछले 24 घंटों में प्रदेश भर से 1313 लोग डिस्चार्ज हुए हैं।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक प्रदेश अब तक कुल 90917 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। इनमें से 52001 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं और 718 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 38198 मरीजों का उपचार जारी है। नए मरीजों में से रायपुर से सर्वाधिक 958, दुर्ग से 418, रायगढ़ से 197, बलौदाबाजार से 125, महासमुंद से 105, सुकमा से 86, बिलासपुर से 83, सरगुजा से 79, दंतेवाड़ा से 78, धमतरी से 77, बालोद से 70, मुंगेली से 67, कांकेर से 60, बस्तर से 59, जशपुर से 48, कोरबा से 46, राजनांदगांव से 40, सूरजपुर से 36, जांजगीर से 26, नारायणपुर से 24, गरियाबंद व बेमेतरा से 21-21, बलरामपुर से 05, कोरिया से 01, कवर्धा से 04 और अन्य राज्यों से 02 मरीज शामिल हैं।