केजरीवाल के “नाचने वाला” बयान पर भड़के मनोज तिवारी
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने उत्तर पूर्व दिल्ली लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी मनोज तिवारी को लेकर विवादित बयान दिया है | शुक्रवार के दिन ‘आप’ प्रत्याशी दिलीप पांडे के लिए प्रचार करने के दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा कि था की मनोज तिवारी बहुत अच्छा नाचते हैं, दिलीप पांडे को नाचना नहीं आता, काम करना आता है | इस बार काम करने वाले को वोट देना, नाचने वाले को वोट नहीं देना|
अरविंद केजरीवाल के इस बयान के बाद मनोज तिवारी ने पलटवार किया है | दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने केजरीवाल के इस बयान को पूर्वांचल के लोगों का अपमान करार दिया | उन्होंने कहा कि मुझे अपशब्द बोलकर वह पूर्वांचल के लोगों का अपमान कर रहे हैं और यही लोग इसका परिणाम बताएंगे|
मनोज तिवारी ने आगे कहा की केजरीवाल कला और साहित्य को नहीं समझ सकते और जो उसे गाली देगा वो पशु के सामान होता हैं | उन्होंने यह भी कहा की जो व्यक्ति अपने विधायकों को दूसरी पार्टी में जाने से नहीं रोक सकता वो सरकार क्या चलाएगा