कांग्रेस के जितिन प्रसाद अब बीजेपी के हुए
लंबे समय से अंदरूनी कलह झेल रही कांग्रेस पार्टी को एक और बड़ा झटका लगा है। ज्योति राजे सिंधिया से लेकर तमाम कांग्रेसी पुराने नेता अब भाजपाई हो चले हैं, इसी सिलसिले में आज जितिन प्रसाद भाजपा में शामिल हो गए हैं, आज सुबह जितिन प्रसाद की गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात हुई, जिसके बाद बीजेपी दफ्तर जाकर जितिन प्रसाद ने भाजपा की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर ली, जितिन प्रसाद बीजेपी के लिए कितने फायदेमंद साबित होते हैं यह तो भविष्य में ही पता चलेगा।