आचार्य प्रमोद कृष्णन ने पूनम सिन्हा के लिए जो कहा, उसे सुनकर आप कहेंगे “छी “
लखनऊ से कांग्रेस प्रत्याशी आचार्य प्रमोद कृष्णन ने स्वामी चक्रपाणि से फोन पर बात करते हुए लखनऊ से समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार पूनम सिन्हा के लिए अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया | आचार्य प्रमोद जब स्वामी चक्रपाणि से फोन पर बात कर रहे थे तो उन्होंने पूनम सिन्हा और अखिलेश यादव को लेकर अपशब्द का इस्तेमाल किया। उन्होंने फोन पर यह भी कहा कि वह चुनाव को लेकर काफी परेशान लग रहे हैं। उनकी बातो से यह भी साफ़ पता चल रहा था की वह कांग्रेस की तरफ से मजबूरी में चुनाव लड़ रहे हैं |
लीक हुए ऑडियो में उन्होंने ये भी कहा “मैं कांग्रेस के साथ बुरा फंस गया हूँ। मैं बीजेपी के लिए चुनाव भी नहीं लड़ सकता। मैने प्रियंका को चुनाव न लड़ने के लिए चार बार कहा लेकिन उन्होंने मेरी नहीं सुनी और राहुल गाँधी ने कहा आप ही चुनाव लड़ेंगे ” |
थोड़ी देर बाद प्रमोद कृष्णम का वो रूप दिखा जो शायद ही किसी ने देखा हो | जब स्वामी चक्रपाणि ने प्रमोद कृष्णन से चुनाव में सिन्हा परिवार का समर्थन लेने की बात कही तो उन्होंने पूनम सिन्हा के लिए अपशब्द का प्रयोग करते हुए कहा की “उनसे (पूनम सिन्हा ) से क्या समर्थन ? उनके पास है क्या ?” उन्होंने पूनम सिंहा को जो कहा, वो हम यहां लिख भी नही सकते।
प्रमोद कृष्णन उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के बारे में भी गलत बोले। उन्होंने कहा ” मैं अखिलेश यादव के सामने गिड़गड़ाउंगा क्या? यार क्या बात कर रहे हो। मैं कहूंगा की ये सब बीजेपी के एजेंट है मायावती और ये सब , मैं आचार्य प्रमोद कृष्णन था और रहूंगा” |
प्रमोद कृष्णन ने कहा की वह कांग्रेस की तरफ से चुनाव लड़ना ही नहीं चाहते। प्रमोद तिवारी ने उन्हें फंसा दिया। उन्होंने ही प्रियंका गाँधी के कान भरे है कि प्रमोद कृष्णम को चुनाव में लड़ाओ |