अखिलेश ने ये फ़ैसला क्यूँ लिया ??

अखिलेश ख़ूब जानते हैं की मोदी बनारस से जीतेंगे लेकिन जिस तरह मोदी ने अखिलेश के सामने निरहुआ को लाकर खड़ा किया उसका जवाब दिया है अखिलेश ने मोदी के सामने तेज़ बहादुर यादव को खड़ा करके । इससे अखिलेश एक तीर से दो निशाने साध रहे हैं पहला की मोदी को टक्कर देने एक नया व्यक्ति मैदान में उतारा जिससे मोदी की छवि की को कम आँका , ताक़तवर प्रत्याशी मोदी को टक्कर भी देता लेकिन छवि को हल्का करने के लिए नया खिलाड़ी उतार दिया दूसरा सेना के नाम पर मोदी वोट माँगते दिखे हैं वहीं सेना ने क्रांति करने वाले सिपाही को टक्कर में खड़ा करके अखिलेश ने मोदी के सेना वाले बयानो को हल्का कर दिया । जिस सेना को सशक्त किया वही सेना का सिपाही अब मोदी से बग़ावत करने समाजवादी पार्टी से चुनाव लड़ रहा है ।

 

वाराणसी से तेज बहादुर यादव को प्रत्याशी बनाने पर समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को दिल्ली के मुख्यमंत्री ने दी बधाई….

Related Articles

Back to top button